Menu
in , , ,

रूस में चीन से भी ज्यादा हुए कोरोना वायरस संक्रमण के मामले

रूस(Russia) में चीन(China) से भी ज्यादा हुए कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामले

रूस में कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के मामले चीन (China) से भी ज्यादा हो गए हैं। यहां एक दिन में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं। रूस की न्यूज एजेंसी तास ने इस बारे में रिपोर्ट जारी की है। आज की ताज़ा रिपोर्ट के ताजा आंकड़ों के मुताबिक रूस में कोरोना संक्रमण के 6,200 नए मामले आये हैं। रूस में मरने वालों का आंकड़ा 794 हो गया है। और कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 87,150 हो गई है Covid- 19 संक्रमण का ये आंकड़ा चीन से भी ज्यादा है। चीन में आधिकारिक तौर पर वायरस संक्रमण के 84,500 मामले दर्ज हुए हैं। नए आंकड़ों के साथ रूस कोरोना वायरस से विश्व का 9वां सबसे प्रभावित देश बन गया है।

रूस के मास्को में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले आये है। रूस की राजधानी के बाहर भी वायरस तेजी से अपने पांव पसार रहा है। इस दौरान 30 मार्च से ही मास्को के लोगों को अपने घरों में ही रहने का आदेश जारी किया गया है। मास्को के लोगों को ज्यादा से ज्यादा वक्त अपने घरों में रहने की सलाह दी जा रही है। 1 मई तक मास्को में प्रतिबंध जारी रहेंगे। एक रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि रूस ने करीब 28 लाख कोरोना वायरस के टेस्ट किए हैं। और पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 29 लाख से ज्यादा हो गए है। हालांकि इस बीच कई देशों में होने वाली मौत की संख्या में कमी दर्ज की गई है। covid-19 से होने वाली मौतों का आंकड़ा रविवार को 5000 से नीचे रहा। पूरी दुनिया में अब तक कोरोना वायरस के चलते 2,06,950 लोगों की जान जा चुकी है।

न्यूज़ डेस्क – ग्रेट नेशन न्यूज़

Written by GNN Online