in , ,

GST की भारी छूट 27 जुलाई से लागू होगी सस्ते होने वाले सामानों की पूरी लिस्ट

GST की भारी छूट, नई दरें 27 जुलाई से लागू होगी सस्ते होने वाले सामानों की पूरी लिस्ट

जानिए कोनसे सामान हो गए सस्ते! चुनाव होने से ठीक पहले सरकार ने आम आदमी को वोट के लिए बड़ी राहत देने की कोशिश की है। GST (वस्तु एवं सेवा कर) परिषद ने आम आदमी को थोड़ी राहत देते हुए कई जरूरी चीजों पर से टैक्स कम कर दिया है। सैनेटरी पैड, पौष्टिक तत्व मिश्रित दूध, लकड़ी, बिना नग वाली राखी, पत्थर, संगमरमर की मूर्तियों, फूलझाड़ू, साल की पत्तियों, भारत सरकार द्वारा जारी होने वाले सिक्के अब इन सामानों पर से कर समाप्त कर दिया है।

GST की भारी छूट, 27 जुलाई से लागू होगी सस्ते होने वाले सामानों की पूरी लिस्ट
फोटो सोर्स : ANI

एक हजार रुपये मूल्य तक के जूते-चप्पल(पहले 500 रुपये मूल्य तक था),​ एथेनॉल, सॉलिड बायो फ्यूल 18 फीसदी से घटाकर सिर्फ 5 प्रतिशत कर दिया है

हैडलूम दरी, मखमल के कपड़े, फर्टिलाइजर में इस्तेमाल होने वाला फॉस्फेरिक एसिड, बुनी हुई कैप और 1 हजार से कम कीमत वाली कैप, हाथ से बनी कालीन और फीत-प्रिटेंड कपड़े, 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी जीएसटी कर दिया है।

कलर टीवी(लकिन 27 इंच तक ही), वाशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, परफ्यूम, सौंदर्य प्रसाधन, हेयर ड्रायर, दाढ़ी बनाने की मशीन, पानी गर्म करने वाला हीटर, टॉयलेट का सामान, छोटे टीवी, बिजली से चलने वाली आयरनिंग मशीन, लीथियम आयन बैटरी, मिक्सर ग्राइंडर, वीडियो गेम्स, वैक्यूम क्लीनर, वाटर कूलर, दूध के चिलिंग प्लांट, कंक्रीट मिक्सर लॉरी, जूस निकालने वाली मशीन, आग से बचाव के वाहन, जूस निकालने वाली मशीन 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत जीएसटी कर दिया है।

हैंड बैग, लकड़ी के ज्वैलरी बॉक्स, बांस से बनी चीज़ो पर, हस्तशिल्प से बना सामान, हाथ से चलने वाला रबर रोलर, शीशे, स्टोन आर्ट, पीतल, लोहे, गोंद से बना सामान, फोटोग्राफ, तांबे और एल्युमीनियम से बनीं कलाकृतियां 18 प्रतिशत से घटाकर 12 प्रतिशत जीएसटी कर दिया है।

इस टैक्स में छूट देने के बाद सरकारी खजाने पर सालाना 22000 करोड़ के रेवनु का नुकसान होगा 17 सामानों को 28 प्रतिशत के टैक्स सेलेब से बहार निकलने पे कम से कम 5000 से 6000 करोड़ की राजस्व वसूली कम हो जाएगी। जीएसटी की ये नई दरें 27 जुलाई 2018 से लागू की जायेंगी।

What do you think?

Written by GNN Online

Quiz: लव टेस्ट से जानिए। कितना प्यार करते हैं आप अपने जीवनसाथी से?

जो तुम आ जाते एक बार | Jo Tum Aa Jaate Ek Baar

जो तुम आ जाते एक बार | कविता