in , , , ,

CryCry

परिवार को रिक्शे पर बिठा कर महिला राशन के लिए भटक रही

कोरोना वायरस(Coronavirus): परिवार को रिक्शे पर बिठा कर गर्भवती महिला राशन के लिए भटक रही

परिवार को रिक्शे पर बिठा कर महिला राशन के लिए भटक रही

कोरोना वायरस(Coronavirus) के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश में लॉकडाउन लागू किया हुआ है, पीएम मोदी ने कोरोना वायरस से उपजे हालात को देखते हुए देश के नाम संबोधन में लॉकडाउन को और आगे 3 मई तक जारी रखने का फैसला लिया। देश में लोग इधर उधर फंसे हुए हैं इसके साथ कभी कभी बेबसी की तस्वीरें भी काफी देखने को मिल रही हैं. ऐसा ही एक घटना सामने आयी है जहां एक महिला राशन के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही है।

पंजाब(Punjab) के अमृतसर(Amritsar) में एक गर्भवती महिला(Pregnant Women) को रिक्शे पर बिठा कर राशन के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही एक अन्य महिला और उसका परिवार पिछले एक महीने से राशन के लिए जगह-जगह पर जा रहा है. इसके बावजूद भी उसे राशन नहीं मिल रहा है। ये परिवार पहले पैदल ही राशन को इकट्ठा करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन अब परिवार की बहू गर्भवती है और वह पैदल नहीं चल सकती इसलिए उसने रिक्शे का सहारा लिया है. जिसके बाद परिवार की एक युवती रिक्शा चलाती है और बाकी परिवार के सदस्य रिक्शे पर बैठ कर राशन को इकट्ठा करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन अभी तक राशन नहीं मिला। महिला ने बताया की कभी कोई कहीं भेजता है कभी कोई कहीं प्रशासन के पास भेज देता है। लेकिन अभी तक राशन कहां मिलेगा, इसका पता नहीं चल पाया है।

न्यूज़ डेस्क – ग्रेट नेशन न्यूज़

What do you think?

Written by GNN Online

कोरोना वैक्सीन की गारंटी नहीं लोगों को खतरे के साथ ही जीना होगा - WHO

कोरोना वैक्सीन की गारंटी नहीं लोगों को खतरे के साथ ही जीना होगा – WHO

देश में लॉकडाउन के पहले दिन 76.8% लोगों को मोदी सरकार पर भरोसा जो अब बढ़कर 93.5% हो गया