in , , , , , ,

एक अफवाह और मुंबई में स्टेशन पहुंचे हजारों मजदूर, लॉकडाउन की उड़ी धज्जियां

एक अफवाह और मुंबई में स्टेशन पहुंचे हजारों मजदूर, लॉकडाउन की उड़ी धज्जियां

एक अफवाह और मुंबई में स्टेशन पहुंचे हजारों मजदूर, लॉकडाउन की उड़ी धज्जियां
एक अफवाह और मुंबई में स्टेशन पहुंचे हजारों मजदूर, लॉकडाउन की उड़ी धज्जियां

कोरोना वायरस(Coronavirus) के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश में लॉकडाउन लागू किया हुआ है, जिसका आज अंतिम दिन था। पीएम मोदी ने कोरोना वायरस से उपजे हालात को देखते हुए देश के नाम संबोधन में लॉकडाउन को और आगे 3 मई तक जारी रखने का फैसला लिया।

लॉकडाउन के फैसले को लेकर मुंबई में प्रवासी मजदूरों के बीच अफवाह फैल गई कि लॉकडाउन खत्म कर दिया गया है। इसके बाद मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर प्रवासी कामगारों की भारी भीड़ उमड़ आई। और वो भी ऐसे समय जब महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित है। जब बांद्रा स्टेशन पर प्रवासी मजदूरों की भीड़ उमड़ी उस वक्त वहां मुंबई पुलिस नदारद थी। लोगों की वहां इतनी भीड़ जमा हो गई कि उसे बाद में पुलिस से संभालना मुश्किल हो गया। भारी भीड़ जमा होने के बाद सूचना मिलने पर पुलिस वहां आनन-फानन में पहुंची और लोगों से अपने-अपने घरों में लौट जाने के लिए कहा।

दरअसल प्रवासी मजदूरों को लगा कि लॉकडाउन खत्म कर दिया गया है, जिसके बाद वो अपने घर जाने के लिए स्टेशन की तरफ निकल गए। बांद्रा स्टेशन पर इस कदर भीड़ थी कि वहां सोशल डिस्टेंसिंग की सारी धज्जियां उड़ गईं। भारी भीड़ जमा होने के बाद पुलिस से संभालना मुश्किल हो गया। जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

न्यूज़ डेस्क – ग्रेट नेशन न्यूज़

What do you think?

Written by GNN Online

Coronavirus महामारी से 1929 की महामंदी के बाद सबसे खराब दौर में पहुंचेगी विश्व की अर्थव्यवस्था: IMF

Coronavirus महामारी से 1929 की महामंदी के बाद सबसे खराब दौर में पहुंचेगी विश्व की अर्थव्यवस्था: IMF

कोरोना वैक्सीन की गारंटी नहीं लोगों को खतरे के साथ ही जीना होगा - WHO

कोरोना वैक्सीन की गारंटी नहीं लोगों को खतरे के साथ ही जीना होगा – WHO