in , , , , , ,

LoveLove

पेट्रोल पंप पर काम करने वाले का बेटा बना IAS, घर बेचकर बेटे को दिल्ली पढ़ाई के लिए भेजा था

UPSC Result 2019 : मध्य प्रदेश के इंदौर के पेट्रोल पंप पर काम करने वाले का बेटा बना IAS, घर बेचकर बेटे को दिल्ली पढ़ाई के लिए भेजा था

पेट्रोल पंप पर काम करने वाले का बेटा बना IAS, घर बेचकर बेटे को दिल्ली पढ़ाई के लिए भेजा था
पेट्रोल पंप पर काम करने वाले का बेटा बना IAS, घर बेचकर बेटे को दिल्ली पढ़ाई के लिए भेजा था

UPSC Result 2019 : पेट्रोल पंप पर काम करने वाले का बेटा बना IAS, सफलता एक दिन में नहीं मिलती, मगर ठान लो तो एक दिन जरूर मिलती है’। कड़ी मेहनत हमेशा आपको सफल बनाती है, इस बात को साबित कर दिखाया है UPSC परीक्षा पास करने वाले धुरंधरों ने। मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले प्रदीप सिंह की उम्र अभी महज 22 साल है. कठिन परिस्थितियों में पढ़ने वाले प्रदीप के पिता पेट्रोल पंप पर काम करते हैं.

पहले प्रयास में सिविल सर्विसेज परीक्षा में 93वीं रैंक पाने वाले प्रदीप सिंह की सफलता हर मायने में खास हैं। पिता पेट्रोल पंप पर प्राइवेट नौकरी करते हैं और पिता ने अपना मकान बेचकर बेटे को सिविल सर्विसेस की तैयारी कराई है। प्रदीप की यूपीएससी की तैयारी के लिए पिता मनोज सिंह और घर के बाकी के सदस्यों ने अनेक त्याग किए. प्रदीप यूपीएससी की तैयारी के लिए दिल्ली आना चाहता था, लेकिन घर में इतने पैसे नहीं थे कि दिल्ली के महंगे कोचिंग की फीस दी जा सके. इसके बावजूद पिता ने हार नहीं मानी और बेटा कोचिंग में पढ़ाई कर सके इसके लिए अपना घर बेच दिया.

साल 1992 में बिहार से उनके पिता रोजगार की तलाश में इंदौर चले आए थे। यहां उनका परिवार देवास नाका इलाके में रहता है। अपनी छोटी सी कमाई में पिता मनोज सिंह ने प्रदीप को सीबीएसई स्कूल में पढ़ाया। प्रदीप कहते हैं कि उनके बड़े भैया ने सिविल सेवा में जाने के लिए उन्हें प्रेरित किया था। प्रदीप ने 12वीं में 81 फीसदी अंक पाए थे। फिर उन्होंने सिविल परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी और बीकॉम ऑनर्स कोर्स में दाखिला ले लिया। फिर दिल्ली जाकर कोचिंग ली।

पेट्रोल पंप पर काम करने वाले का बेटा बना IAS, घर बेचकर बेटे को दिल्ली पढ़ाई के लिए भेजा था

प्रदीप की इच्छा है कि देश से गरीबी खत्म करने के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, वह आगे चलकर शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करें. वह लोकसेवक बनकर इन क्षेत्रों में काम करना चाहते हैं। इस बार के रिजल्ट में कुल 759 कैंडिडेट को यूपीएससी ने आईएएस, आईपीएस, आईआरएस और अन्य ग्रुप ए और बी की सेवा के लिए चयनित किया है.

What do you think?

Written by GNN Online

Quiz based on Most Sixes in Cricket in Hindi

Quiz : अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों पर आधारित क्विज

बॉलीवुड के इन 6 सेलेब्रिटीज़ को नहीं है वोट डालने का अधिकार, 6 Bollywood celebrities who Can Not Cast Vote In General Election 2019

बॉलीवुड के इन 6 सेलिब्रिटीज को नहीं है वोट डालने का अधिकार