in , , , ,

केरल पुलिस के बाद अब उत्तराखंड पुलिस ने TikTok ऐप को कर लिया ज्वाइन !

युवाओं तक प्रभावी तरीके से अवेयरनेस वीडियो पहुंचाने के लिए TikTok ऐप को ज्वाइन कर लिया है.

उत्तराखंड पुलिस ने पॉपुलर चीनी शॉर्ट-फॉर्म वीडियो प्लेटफॉर्म TikTok को ज्वाइन कर लिया है. इसके तहत पुलिस का उद्देश्य लोगों से सीधे जुड़ना है. आपको बता दें कि इससे पहले केरल पुलिस ने पिछले महीने TikTok में अपनी एंट्री ली थी और अब इनके 2.25 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं.सीनियर पुलिस ऑफिसर अशोक कुमार ने एक स्टेटमेंट में कहा कि हमारा मानना है कि TikTok पर होने से लोगों के बीच हमें आसानी से स्वीकार्यता मिलेगी और हम आम जनता से व्यक्तिगत स्तर पर जुड़ सकेंगे

TikTok के बारे में बात करें तो ये एक शॉर्ट वीडियो मेकिंग प्लेटफॉर्म है. यहां यूजर्स शॉर्ट वीडियो क्रिएट कर उसे शेयर भी कर सकते हैं. साथ ही यहां यूजर्स को एडिटिंग का भी ऑप्शन मिलता है. फिलहाल भारत में इसके 200 मिलियन से भी ज्यादा यूजर्स हैं.

अप्रैल के महीने में मद्रास हाई कोर्ट ने केंद्र को निर्देश दिया था कि वे TikTok ऐप को बैन करें. कोर्ट ने कहा था कि ये ऐप पोर्नोग्राफी और भद्दे कंटेंट्स को बढ़ावा दे रहा है. बाद में इस ऑर्डर को हटा लिया गया है और ऐप की ऐप स्टोर में वापसी हुई

 

What do you think?

Written by Rakesh Kumar

भारत को चुनौती देने के लिए ऐसे तैयारी कर रहा पाकिस्तान

“मन की बात ” में प्लास्टिक और कुपोषण के खिलाफ लड़ाई अभियान