in , ,

पांच सितम्बर को रिलायंस कम्पनी देश भर मैं लांच करेगी गीगा फाइबर सेवा ।

रिलायंस इंडस्ट्री के चैयरमेन मुकेश अम्बानी का एलान १६०० शहरों तक पहुंचेगी ब्रॉड बैंड सर्विस ।

अगले महीने रिलाइंस जिओ इंटरनेट सेवा के बाजार में
धमाका करने जा रहा है । जिसका एलान रिलायंस इंडस्ट्री के चैयरमेन मुकेश अम्बानी ने ४२वी आमसभा में करते हुए कहा की देश में जिओ गीगा फाइबर सेवा पांच सितम्बर से शुरू हो जाएगी । यह सेवा ७०० से १०,००० रुपए प्रति माह के टेर्रिफ प्लान पर उपलब्ध होगी ।इसके तहत टीवी देखने वाले ग्राहकों को न केवल हाई डेफिनिशन चैनल उपलब्ध होंगे ।बल्कि देशभर में किसी भी नेटवर्क पर वॉयस कॉल की सुविघा भी आजीवन मुफत मिलेगी । मुकेश अम्बानी ने बताया की जिओ फॉरएवर का सालाना प्लान चुनने वालो को ४के टीवी और सेट टॉप बॉक्स मुफत में दिया जायेगा । और साथ ही इंटरनेशनल कॉलिंग प्लान सिर्फ ५०० रुपए में महीनेभर अमेरिका और कनाडा के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग सुविधा भी मिलेगी ।

What do you think?

Written by Rakesh Kumar

राष्ट्रीय एकता की दिशा में सरकार ने लिया सहासिक कदम।

एयर इंडिया उत्तरी ध्रुव पर चुनौतीपूर्ण उड़ान भर रचेगा इतिहास ।