in , , , , , ,

“मन की बात ” में प्लास्टिक और कुपोषण के खिलाफ लड़ाई अभियान

सितम्बर में कुपोषण के खिलाफ और २ अक्टूबर से प्लास्टिक के खिलाफ शुरू होगा अभियान


पीएम मोदी ने हर महीने होने वाले मन की बात रेडियो कार्यक्रम में इस बार देश को सम्बोधित करते हुए कुपोषण एवं प्लास्टिक से छुटकारा पाने के अभियान का बिगुल बजा दिया !मोदी जी ने अपने भाषण में देश के हर नागरिक से इस अभियान में भाग लेने की अपील की और साथ ही साथ प्लास्टिक से होने वाले नुकशान के बारे में बताया !साथ ही साथ कुपोषण से कमजोर होने वाले बच्चों एवं शिशुओं के प्रति भी जागरूक रहने का सन्देश दिया !सितम्बर महीने से पुरे देश में कुपोषण के खिलाफ अभियान शुरू किया जायेगा और २ अक्टूबर से पर्यावरण को दूषित कर रहे पॉलिथीन का इश्तेमाल न करने का अभियान शुरू किया जायेगा !उन्होने अपने भाषण में यह भी बताया की सिर्फ गरीब ही नहीं बल्कि सही जानकारी न होने पर सम्पन परिवार भी इस कुपोषण जैसे बीमारी से ग्रषित हो रहे है!प्रधानमंत्री जी ने अपने पुरे भाषण मी दौरान प्लास्टिक से जागरूकता एवं कुपोषण जैसे बीमारी से बचने का तरीका बताया और सभी लोगो से इस लड़ाई में सहभागिता की अपील की !

What do you think?

Written by Rakesh Kumar

केरल पुलिस के बाद अब उत्तराखंड पुलिस ने TikTok ऐप को कर लिया ज्वाइन !

ये है बॉलीवुड की मशहूर फैमिली के सुपरस्टार जमाई राजा

ये है बॉलीवुड की मशहूर फैमिली के सुपरस्टार जमाई राजा