in , , , , , ,

दिल्ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री मदनलाल खुराना का निधन, ‘दिल्ली का शेर’ के नाम से थे मशहूर

Former Delhi Chief Minister Madan Lal Khurana passes away

Former Delhi Chief Minister Madan Lal Khurana passes away

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता 82 वर्षीय मदनलाल खुराना का शनिवार देर रात लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। खुराना ने अपने मोती नगर स्थित घर में आखिरी सांस ली। उन्हें सीने में संक्रमण था और शनिवार सुबह से ही उन्‍हें सांस लेने में दिक्‍कत हो रही थी।

खुराना के परिवार में उनकी पत्‍नी, एक बेटा और दो बेटियां हैं। उनके एक अन्‍य बेटे का पिछले महीने ही निधन हो गया। खुराना राजस्थान के राज्यपाल और अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्र में संसदीय कार्य मंत्री भी रहे। मदनलाल खुराना अपने जीवन काल में कुल 11 बार चुनाव (लोकसभा, विधानसभा सब मिलाकर) जीते। 20 अगस्‍त 2005 को उन्‍हें अनुशासनहीनता के कारण बीजेपी से निकाल दिया गया था।

Former Delhi Chief Minister Madan Lal Khurana passes away

नब्‍बे के दशक में ‘दिल्‍ली का शेर’ कहे जाने वाले खुराना ने दिल्‍ली में बीजेपी को खड़ा करने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई थी। खुराना साल 1993 से 1996 तक दिल्‍ली के सीएम भी रहे।

What do you think?

Written by GNN Online

क्या फल-सब्जियों को बेकिंग सोडा में डुबोकर रखने से दूर हो जाते हैं पेस्टीसाइड केमिकल्स, नहीं किया तो कैंसर होगा ?

किसान ही घाटा क्यों उठाता है? पर वो मेहनत तो पूरी करता है।

किसान ही घाटा क्यों उठाता है? पर वो मेहनत तो पूरी करता है।