in , ,

LoveLove

आज की ताजा खबर, 9 जनवरी 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार

आज का समाचार (Aaj Ki News): Delhi Election दिल्ली चुनाव 2020 परिणाम, आज की ताजा खबर (aaj ki taza khabar) पर एक नजर

आज का समाचार (Aaj Ki News): Delhi Election दिल्ली चुनाव 2020 परिणाम, आज की ताजा खबर (aaj ki taza khabar) पर एक नजर

नई दिल्‍ली : आज का समाचार (Aaj Ki News): Delhi Election दिल्ली चुनाव 2020 परिणाम, आज की ताजा खबर (aaj ki taza khabar) पर एक नजर :-

अमेरिका के खिलाफ एकजुट होंगे सभी मुस्लिम देश मलेशिया ने की अपील
अमेरिकी एयर स्ट्राइक में ईरान सेना के वरिष्ठ जनरल कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद अमेरिका और ईरान के बीच तनाव चरम पर है और आज बदले की कार्रवाई करते हुए ईरान ने अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर मिसाइल भी दागे। ईरान ने यह भी दावा किया कि इस हमले में कम से कम 80 अमेरिकी सैनिक मारे गए हैं। लेकिन इसी बीच मुस्लिम बहुल देश मलेशिया ने दोनों देशों के बीच ताजा घटना को लेकर अमेरिका के खिलाफ सभी मुस्लिम देशों के एकजुट होने की वकालत की है।अमेरिका के खिलाफ एकजुट होंगे सभी मुस्लिम देश मलेशिया ने की अपील

 

अमेरिका-ईरान में युद्ध हुआ तो इतने करोड़ भारतीयो को आ जायेगा खतरा
अमेरिका और ईरान की पुरानी दुश्मनी एक बार फिर दुनिया के सामने बढ़ती हुई दिख रही है। दोनों ने एक दूसरे पर हमला करने की कोई कसर नहीं छोड़ी है। इस घटना के बाद से पूरे खाड़ी क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है। इस घटना का असर पूरी दुनिया पर पड़ रहा है। भारत के लिए ईरान कई मायनों में जरूरी है। दुनिया में चीन के बाद भारत ही दूसरा ऐसा देश है जो ईरान से सबसे ज्यादा तेल खरीदता है। लेकिन युद्ध होता है तो सबसे ज्यादा खतरा होगा खाड़ी देशों में रहने वाले भारतीयों को होता है। सबसे ज्यादा प्रभावित आम नागरिक होते हैं। खाड़ी देशों में करीब 1 करोड़ भारतीय रहते हैं। लड़ाई होने पर ये सभी संकट में आ जाएंगे।

 

तिहाड़ की फांसी कोठी में 4 तख्ते तैयार रेत के बोरे से चेक होगी रस्से की ताकत
निर्भया गैंग रैप के आरोपियों की फांसी की तारीख और वक्त कोर्ट ने तय कर दिया है। 22 जनवरी सुबह 7 बजे चारों को फांसी पर लटका दिया जाएगा। इससे पहले तिहाड़ जेल प्रशासन डमी एक्जीक्यूशन की प्रक्रिया को भी अंजाम देगा। जिसमें रस्सी में आरोपी के वजन से 3 गुना ज्यादा रेत वाले बोरे को लटकाया जाएगा और चेक किया जाएगा कि कहीं रस्सी टूट तो नहीं रही है। इसके लिए तिहाड़ जेल प्रशासन ने पहले ही ब‍िहार की बक्सर जेल से रस्स‍ियां मंगवा ली हैं। इसके ल‍िए बाकायदा तिहाड़  के सीनियर अधिकारियों ने फांसी कोठी का भी निरीक्षण किया जहां पर 4 तख्ते अलग-अलग बनाए गए हैं। तिहाड़ जेल प्रशासन ने जल्लाद की व्यवस्था भी कर ली है जो आरोपियों को फांसी पर लटकाएगा। ऐसे में देखना होगा कि अब 14 दिनों में किस तरह की कानूनी विकल्पों का इस्तेमाल आरोपी करते हैं। यद‍ि इन 14 द‍िनों में कोई मदद नहीं म‍िली तो फांसी लगना तय है।Nirbhaya case: तिहाड़ की फांसी कोठी में 4 तख्ते तैयार रेत के बोरे से चेक होगी रस्से की ताकत

 

दीपिका के सपोर्ट में बोले मनोज तिवारी – वो देशभक्त सुपरस्टार JNU जाना गलत नहीं
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण हाल ही में JUN विवाद के बाद छात्रों का समर्थन करने के लिए पहुंची थीं। JNU विवाद में दीपिका के छात्रों के साथ खड़े होने और उनका समर्थन किए जाने पर नई दिल्ली में BJP के अध्यक्ष मनोज तिवारी और BJP के सांसद हंस राज हंस का बयान सामने आया है। मनोज तिवारी ने कहा कि दीपिका सबके सामने आकर ये बात साफ करें कि वह वहां किसलिए गई थीं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म “छपाक” का बायकॉट नहीं होना चाहिए। मनोज तिवारी ने दीपिका पादुकोण को देशभक्त सुपरस्टार कहा है। मनोज तिवारी ने कहा, “हिंसा का विरोध करना ही चाहिए। मेरा मानना है कि दीपिका पादुकोण का जाना हिंसा के विरुद्ध ही था। वैसे उनकी फिल्म भी आ रही है लेकिन लगता है कि जिस तरह वह छात्रों के साथ खड़ी हो गई लोगों ने मिसलीड किया है दीपिका पादुकोण को। वह ग्रुप तो है इंडिया आर्मी मुर्दाबाद कहने वाला। वहां कन्हैया कुमार भी खड़े थे दीपिका पादुकोण जैसी एक्ट्रेस की इमेज को खराब करने की कोशिश की गई है। दीपिका के सपोर्ट में बोले मनोज तिवारी - वो देशभक्त सुपरस्टार JNU जाना गलत नहीं

 

बंगाल में छात्रों ने CAA पर लेक्चर दे रहे BJP सांसद को बनाया बंधक
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पश्चिम बंगाल में विरोध प्रदर्शन जारी है। बुधवार को BJP के सांसद स्वपन दासगुप्ता को बुधवार को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। विश्वभारती यूनिवर्सिटी में छात्रों के एक वर्ग ने सांसद स्वपन दासगुप्ता का विरोध किया। बीजेपी सांसद को बुधवार दोपहर विश्वविद्यालय के सामाजिक कार्य विभाग में नागरिकता संशोधन कानून पर लेक्चर देने के लिए आमंत्रित किया गया था, लेकिन जिस स्थान पर कार्यक्रम हो रहा था, उसके बाहर छात्रों के एक समूह ने बीजेपी सांसद की उपस्थिति के खिलाफ नारे लगाते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस घटना के बाद सांसद स्वपन दासगुप्ता ने ट्वीट किया कि CAA पर एक शांतिपूर्ण बैठक में भीड़ का हमला करना कैसा लगता है? यह तब हुआ जब मैं विश्वभारती यूनिवर्सिटी में संबोधित कर रहा था। मुझे कमरे में बंद कर दिया गया।बंगाल में छात्रों ने CAA पर लेक्चर दे रहे BJP सांसद को बनाया बंधक

न्यूज़ डेस्क – ग्रेट नेशन न्यूज़

What do you think?

Written by GNN Online

David Wayne Oliver सफेद दाढ़ी वाला बूढ़ा आदमी पहले लूटा बैंक फिर Merry Christmas चिल्लाते हुए हवा में उड़ा दिए पैसे

सफेद दाढ़ी वाला बूढ़ा आदमी पहले लूटा बैंक फिर Merry Christmas चिल्लाते हुए हवा में उड़ा दिए पैसे

JNU हिंसा: आइशी घोष समेत 9 स्टूडेंट्स की हुई पहचान, दिल्ली पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जारी की तस्वीरें

JNU हिंसा: आइशी घोष समेत 9 स्टूडेंट्स की हुई पहचान, दिल्ली पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जारी की तस्वीरें